ब्रेकिंग न्यूज़ : अब दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक चलेंगे डीटीसी की बसें एमओयू हुआ साइन

नई दिल्ली/नोएडा, 19 मार्च।

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली एनसीआर में डीटीसी की बसों की आवागमन की राह खुल गई और अब दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक डीटीसी की बसें चलाने का रास्ता क्लियर हो गया है।इस संबंध में डीटीसी और जेवर एयरपोर्ट के बीच एमओयू साइन हुआ है।

दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पंकज सिंह ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने कहा है कि अभी यह ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जाएगा दिल्ली से तीन जगह से बस जेवर एयरपोर्ट के लिए चलेगी और इस रूट पर भी महिलाओं के लिए फ्री सुविधा उपलब्ध रहेगी। दरअसल दिल्ली में एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट गाड़ियों के अलावा मेट्रो डीटीसी बसों की भी सुविधा है। कई बस स्टॉप से एयरपोर्ट के लिए बसें चलती हैं इससे लोगों को काफी सस्ती और बेहतर सुविधा मिलती है इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए भाजपा की नई सरकार ने जेवर एयरपोर्ट दिल्ली के बीच डीटीसी बसें चलाने का फैसला किया है।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के अनुसार मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अनुसार बस एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब तक जाएगी और वहां से दिल्ली के लिए आएंगे इससे पैसेंजरों को दिक्कत नहीं होगी। पंकज सिंह ने बताया कि अभी दिल्ली में तीन जगह आनंद विहार सराय रोहिल्ला और कमला मार्केट से बस चलेगी यह बसें इलेक्ट्रिक होगी और इसमें भी महिलाओं के लिए यात्रा फ्री होगी। महिलाएं जिस प्रकार दिल्ली के अंदर बसों में फ्री राइड करती है इस रूट पर भी उन्हें यह सुविधा मिलेगी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *