गौतमबुद्ध नगर : बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर आशीर्वाद ले रहे हैं बीजेपी गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा

गौतमबुद्ध नगर, 19 मार्च।

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा गौतमबुधनगर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से उनके निवास जा कर मिले वो लगातार पार्टी के नेताओं से मिलकर उनका मार्गदर्शन ले रहे हैं। वे सर्वप्रथम 16 मार्च को पूर्व केन्द्रीय मंत्री गौतमबुधनगर लोकप्रिय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से मिले और बुधवार को राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद श्री सुरेन्द्र नागर से उनके निवास जाकर मिले।

वह अब तक क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र शिसोदिया, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, ज़ेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ,एमएलसी विधायक श्री श्रीचन्द शर्मा, एमएलसी विधायक श्री नरेन्द्र सिंह भाटी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी आदि वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात कर उनके राजनैतिक अनुभव प्राप्त किया जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद व अनुभव मार्गदर्शन प्राप्त किया जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा उन्हें जो दायित्व पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने दिया है उनका पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी के आयामों को जन जन तक पहुँचाकर सफल बनाना और पार्टी के वरिष्ठों को सम्मान देना मेरी प्राथमिकता में प्रमुख रहेगा इस अवसर पर मुख्यरूप से आनंद वर्धन चंदेल वीरेन्द्र भाटी कर्मवीर आर्य अर्पित तिवारी अरुण प्रधान आदि कार्यकर्ता साथ रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *