यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने रोड प्रोजेक्ट्स का लिया जायजा, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे के पास बन रही 60 मीटर रोड और अन्य प्रोजेक्ट्स का दौरा किया। उनके साथ प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारी भी थे। इस दौरान कई जगहों पर काम अधूरा पाया गया और उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।

60 मीटर रोड का काम तेज करने का आदेश
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि 60 मीटर रोड कुछ जगहों पर पूरी नहीं बनी है। प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक राजेंद्र भाटी ने बताया कि सलारपुर अंडरपास से पहले दनकौर गांव के बाकी हिस्से के लिए किसानों से सहमति ले ली गई है। जल्द ही इस हिस्से का टेंडर निकालकर रोड बनाना शुरू होगा। सेक्टर 20 और 21 के पास रुका हुआ हिस्सा भी अब बनना शुरू हो गया है और एक महीने में इसे पक्का (ब्लैकटॉप) कर लिया जाएगा। यह रोड ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 29 तक पूरी होगी। सेक्टर 21 से एयरपोर्ट लिंक रोड तक 3 किलोमीटर हिस्से के लिए भी किसानों से सहमति मिल चुकी है। सर्वे का काम चल रहा है और जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।

सीईओ ने आदेश दिया कि जेवर में सबोटा तक इस रोड को जोड़ने के लिए बाकी 3 किलोमीटर जमीन जल्द खरीदी जाए और मार्च 2026 तक काम पूरा हो। साथ ही, दयानतपुर के पास इस रोड को एयरपोर्ट इंटरचेंज से जोड़ने के लिए लूप बनाने को कहा।

30 मीटर रोड और कार्गो हब का जायजा
सीईओ ने एयरपोर्ट फेरीफेरी से कार्गो हब तक बन रही 30 मीटर रोड का भी दौरा किया। उन्होंने प्रोजेक्ट और जमीन विभाग को आदेश दिया कि कार्गो हब से सेक्टर 8डी तक 130 मीटर मास्टर प्लान रोड को जोड़ने के लिए सर्वे करें, जमीन के खसरे की लिस्ट बनाएं और खरीद का काम जल्द शुरू करें। इस प्रोजेक्ट को एनएचएआई के साथ मिलकर पूरा करने की योजना बनाई जाए।

अतिक्रमण पर सख्ती
वापसी के दौरान सेक्टर 22डी में चपरगढ़ गांव के पास 30 मीटर रोड और ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण देखकर सीईओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, इस रोड का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि 60 मीटर और 30 मीटर रोड प्राधिकरण के सेक्टरों के लिए बहुत जरूरी हैं। इनके निर्माण में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *