नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत देश भर से नए और प्रतिभाशाली वक्ताओं की खोज की जाएगी।
इस कार्यक्रम की घोषणा कांग्रेस के महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश और राष्ट्रीय मीडिया चेयरपर्सन पवन खेड़ा ने शनिवार को की थी। इसी कड़ी में पार्टी ने कार्यक्रम को छह जोन में विभाजित कर जोनल कॉर्डिनेटर और सह-संयोजकों की नियुक्ति की है। नोएडा निवासी कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव को सेंट्रल जोन का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जोन के कॉर्डिनेटर ओडिशा से सांसद सप्तगिरी उलाका हैं।
अनिल यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं के लिए राजनीति में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि अक्सर युवा सही मार्गदर्शन के अभाव में राजनीति की मुख्यधारा से जुड़ नहीं पाते। कांग्रेस का यह टैलेंट हंट युवाओं को प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। अनिल यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और पवन खेड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।