नोएडा में सीटू का 18वां राज्य सम्मेलन शुरू, मजदूरों के मुद्दों पर चर्चा

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को हल करने और मजदूर आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) दिल्ली-एनसीआर राज्य कमेटी का 18वां त्रिवार्षिक सम्मेलन शनिवार को सामुदायिक केंद्र झुंडपुरा, सेक्टर-11 में शुरू हुआ। यह सम्मेलन रैली और झंडारोहण के साथ धूमधाम से आरंभ किया गया।

सम्मेलन की शुरुआत सेक्टर-8 स्थित सीटू जिला कार्यालय से एक जुलूस के साथ हुई। मजदूरों ने सरकार की मजदूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए और सम्मेलन स्थल तक पहुंचे। वहां सीटू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गौड़ ने झंडा फहराया। इसके बाद दिवंगत नेताओं, प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों और देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

सम्मेलन की शुरुआत वीरेंद्र गौड़, अनुराग सक्सैना और मधु की अध्यक्षता में हुई। उद्घाटन सत्र में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन ने केंद्र और राज्य सरकारों की मजदूर-विरोधी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने संगठन की कमजोरियों को दूर करने और मजदूरों की एकता मजबूत करने पर जोर दिया, ताकि संघर्ष नई दिशा पा सके।

प्रदेश महासचिव पीवी अनियन ने पिछले तीन साल के काम की समीक्षा रिपोर्ट पेश की और आने वाले तीन सालों के लिए योजना बताई। सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बधाई संदेश दिए। इनमें दिल्ली जननाट्य मंच के अशोक तिवारी, एसीयूटी के सतीश, एसएफआई के सूरज, एआईसीसीटीयू के सुचेता, दलित शोषण मुक्ति मंच के नथ्यू प्रसाद, नौजवान सभा के रिक्ता, बांग्ला मंच के आलोक बाबू, लॉयर्स यूनियन के संजय और यूटीयूसी के नूर आलम शामिल थे।

जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में रिपोर्ट और प्रस्तावों पर चर्चा जारी है। यह दो दिवसीय सम्मेलन 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक चलेगा। सीटू गौतमबुध नगर जिला कमेटी ने सभी का स्वागत किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *