नोएडा: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’, 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से स्टेडियम सेक्टर-21A में दौड़; 8 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ सुबह स्टेडियम सेक्टर-21A के गेट नंबर-4 से शुरू होकर एडोब चौक → सेक्टर-12/22 चौक → स्टेडियम चौक → मोदी मॉल चौक से वापस गेट नंबर-4 के अंदर स्टेडियम परिसर में समाप्त होगी।
कार्यक्रम को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 31 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से दौड़ समाप्ति तक निम्नलिखित 8 प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। एम्बुलेंस और फायर सर्विस वाहन मुक्त रहेंगे
ट्रैफिक प्रतिबंधित मार्ग:

  1. सेक्टर 12-22-56 से स्टेडियम चौक तक
  2. सेक्टर 10-21 यू-टर्न से सेक्टर 12-22-56 तिराहा तक
  3. सेक्टर 8-10-11-12 चौक से स्टेडियम चौक → मोदी मॉल चौक तक
  4. सेक्टर 31-25 चौक से मोदी मॉल चौक → स्टेडियम चौक → सेक्टर 8-10-11-12 चौक तक
  5. मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12-22 चौक → एडोब/रिलायंस चौक तक
  6. कोस्ट गार्ड तिराहा (सेक्टर-24) से एनटीपीसी अंडरपास यू-टर्न → सेक्टर 12-22 चौक तक
    एवं सेक्टर-32 से एनटीपीसी अंडरपास शुरू से सेक्टर 12-22 चौक तक
  7. जलवायु विहार चौक (सेक्टर 20-21-25-26) से मोदी मॉल चौक → एडोब चौक तक
  8. थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडोब/रिलायंस चौक → मोदी मॉल चौक तक

पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी/वीवीआईपी वाहन: गेट नंबर-04 के अंदर
  • बसें: एडोब कंपनी के पास खाली ग्राउंड
  • सामान्य वाहन: गेट नंबर-06 के अंदर

यातायात पुलिस की अपील:
वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता के साथ पास कराया जाएगा।
यातायात पुलिस, गौतमबुद्धनगर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *