ग्रेटर नोएडा, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों और विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग रेंज स्थापित करने पर चर्चा हुई। अतुल सिंह ने इस प्रस्ताव पर जिलाधिकारी से विचार-विमर्श करने की सहमति दी। साथ ही, स्टेडियम में कबड्डी, बास्केटबॉल और भारोत्तोलन/जिम प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर विचार-विमर्श हुआ, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से पारित किया।प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने सुझाव दिया कि स्टेडियम के सभी हालों में जिले के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाई जाएं, ताकि युवा खिलाड़ी प्रेरित हों। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, मेरठ मंडल, जितेंद्र यादव ने बताया कि खेल विभाग कम शुल्क पर उत्कृष्ट कोचिंग उपलब्ध कराएगा, जिससे जिले के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन करें।डॉ. परवेज अली ने स्टेडियम में जिम की मरम्मत और पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने मंजूरी दी।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार सहित कमल थापा, जफर खान, अरुण शर्मा, अमर चौहान, पारुल वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, शीलांकूर ज्योति नागर, राधा चौहान, नेहरू युवा केंद्र के फर्मूद और संजय शर्मा उपस्थित रहे।
![]()
