नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम) कोनरवा (CONRWA) के अध्यक्ष पी.एस. जैन ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण कम करने के लिए मुनिसिपल टोल को पूरी तरह समाप्त करने या कम से कम तीन महीने के लिए निलंबित करने की मांग की है।
पत्र में टोल के कारण होने वाले भारी ट्रैफिक जाम, ईंधन की बर्बादी और बढ़ते प्रदूषण को जनहित के खिलाफ बताया गया है।पत्र में जैन ने कहा कि दिल्ली के लगभग सभी बॉर्डर पर मुनिसिपल टोल के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं, जिससे भारी मात्रा में प्रदूषण फैलता है। इससे यात्रियों को घंटों की देरी होती है और हर महीने करोड़ों रुपये का फ्यूल बर्बाद होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का कर्तव्य नागरिकों की सुविधा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है, न कि छोटी वसूली के लिए जनता के हितों से खिलवाड़ करना।
कोनरवा अध्यक्ष ने तर्क दिया कि पूरे एनसीआर में कहीं भी मुनिसिपल टोल नहीं लगाया जाता, केवल दिल्ली में ही यह प्रथा है। इसलिए इसे तत्काल समाप्त कर देना चाहिए। वैकल्पिक रूप से, यात्री टैक्सी को टोल की परिधि से स्थायी रूप से बाहर किया जाए। वर्तमान में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए टोल वसूली को कम से कम तीन महीने तक पूरी तरह बंद करने की अपील की गई है।
जैन ने मुख्यमंत्री की प्रदूषण नियंत्रण पहलों की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में उठाया गया यह कदम उनकी छवि को जनता के दिलों में और मजबूत बनाएगा।कोनरवा की यह मांग दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और ट्रैफिक संकट के बीच आई है, जहां सर्दियों में स्मॉग की समस्या गंभीर हो जाती है। संगठन ने उम्मीद जताई कि सरकार शीघ्र कार्रवाई करेगी।
![]()
