ग्रेटर नोएडा। लोकसत्य।
जापान का प्रमुख बैंक मिजुहो बैंक ग्रेटर नोएडा को निवेश का हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। गुरुवार को बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार (जो IITGNL के MD भी हैं), ACEO श्रीलक्ष्मी वीएस, ACEO प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
प्राधिकरण ने दिखाया ‘फ्यूचर रेडी’ इंफ्रा
बैठक में प्राधिकरण ने प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IITGNL) का विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शित किया। जापानी दल ने इसकी जमकर सराहना की। जापानियों को प्लग एंड प्ले सिस्टम – तुरंत ऑपरेशन शुरू करने की सुविधा, वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम – पर्यावरण अनुकूल कचरा प्रबंधन, बिजली इंफ्रा – विश्वसनीय और मजबूत सप्लाई पसंद आये। दल ने यहां निवेश की मजबूत इच्छा जताई। IITGNL की पूरी टीम बैठक में मौजूद रही।
बैठक में प्राधिकरण ने प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IITGNL) का विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शित किया। जापानी दल ने इसकी जमकर सराहना की। जापानियों को प्लग एंड प्ले सिस्टम – तुरंत ऑपरेशन शुरू करने की सुविधा, वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम – पर्यावरण अनुकूल कचरा प्रबंधन, बिजली इंफ्रा – विश्वसनीय और मजबूत सप्लाई पसंद आये। दल ने यहां निवेश की मजबूत इच्छा जताई। IITGNL की पूरी टीम बैठक में मौजूद रही।
मिजुहो बैंक का बैकग्राउंड
- जापान का टॉप फाइनेंशियल ग्रुप।
- मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप का हिस्सा।
- व्यक्तियों, SMEs, बड़े कॉर्पोरेट्स और संस्थानों को सेवाएं।
CEO रवि कुमार ने इसे “भारत-जापान पार्टनरशिप का नया चरण” बताया। ग्रेटर नोएडा अब वैश्विक निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है।
![]()
