ग्रेटर नोएडा वेस्ट: 4 दिसंबर से गौर चौक पर बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन

-हनुमान मंदिर बिसरख वाली 60 मीटर रोड पर सीवर लाइन शिफ्टिंग के कारण कई दिन तक बदलेगा रूट
ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बड़ा ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। 4 दिसंबर 2025 से गौर चौक स्थित हनुमान मंदिर बिसरख जाने वाली 60 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क पर सीवर लाइन स्थानांतरण का काम शुरू होगा।
इस काम के दौरान यह पूरा रोड खोदा जाएगा, इसलिए यातायात को पूरी तरह डायवर्ट किया जा रहा है। नया ट्रैफिक प्लान इस प्रकार है:
-चार मूर्ति चौक से डी-मार्ट (बिसरख) की ओर जाने वाले सभी वाहन
→ शौचालय के पीछे वाले सर्विस रोड से → NX-One वाली रोड से होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
डी-मार्ट / बिसरख की ओर से चार मूर्ति चौक आने वाले सभी वाहन
→ सड़क के बीच वाली ग्रीन बेल्ट रोड से होते हुए चार मूर्ति की ओर जाएंगे।
प्राधिकरण ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए ऊपर बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। काम की अवधि के दौरान गौर चौक से बिसरख जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हजारों निवासियों और रोजाना इस रोड से गुजरने वाले लोगों से अनुरोध है कि 4 दिसंबर से अगले कुछ सप्ताह तक वैकल्पिक रूट प्लान करके ही घर से निकलें, ताकि जाम और परेशानी से बचा जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *