नोएडा, 30 मार्च।
नोएडा के उद्योग मार्ग और हरौला के आसपास के एरिया में सोमवार को ईद उल फितर की वजह से ट्रैफिक रूट को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक डायवर्सन किया जाएगा। यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी में दी गई है
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 31.03.2025 को ईद-उल-फितर के अवसर पर उद्योग मार्ग पर स्थित जामा मस्जिद के आस-पास प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर निम्न मार्गों (गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, हरौला चौक, बांस बल्ली मार्किट तिराहा, सेक्टर 8.10.11.12 चौक, झुण्डपुरा चौक, सेक्टर 06 पुलिस चौकी तिराहा), ऐच्छर चौक (कस्बा कासना) एवं शिवनादर यूनिवर्सिटी, दादरी कस्बा तिराहा पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।