नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
चौड़ा रघुनाथपुर गांव में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान महिला बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने के आरोप में आरोपी जोगेंद्र को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौड़ा रघुनाथपुर गांव में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान महिला बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने के आरोप में आरोपी जोगेंद्र को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना उस समय हुई जब महिला BLO स्कूल में बैठकर फार्म सबमिट करवा रही थी उस समय जोगेंद्र ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर BLO को काम करने से रोका तथा हाथापाई करने की कोशिश की। शिकायत मिलते ही तहसील दादरी और स्थानीय पुलिस हरकत में आई।भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश पर सेक्टर-24 थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा और महिला के साथ दुर्व्यवहार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम गौतमबुद्धनगर ने साफ चेतावनी दी है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे राष्ट्रीय कर्तव्य में किसी भी तरह की बाधा या BLO के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]()
