लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का “प्रतिनिधि” बनकर आए एक व्यक्ति की सच्चाई खुल गई। नोएडा निवासी दशरथ पाल पुत्र कुंवर पाल को उपमुख्यमंत्री की सतर्कता टीम ने मौके पर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का “प्रतिनिधि” बनकर आए एक व्यक्ति की सच्चाई खुल गई। नोएडा निवासी दशरथ पाल पुत्र कुंवर पाल को उपमुख्यमंत्री की सतर्कता टीम ने मौके पर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी दशरथ पाल अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार को लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर “शिष्टाचार भेंट” के बहाने पहुंचा था। वह खुद को दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बता रहा था। संदेह होने पर सतर्कता टीम ने पूछताछ की तो व्यक्ति के पास कोई आधिकारिक पत्र या पहचान पत्र नहीं मिला। तफ्तीश में सामने आया कि यह व्यक्ति लंबे समय से नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ समेत कई जिलों में लोगों को BJP नेताओं के नाम का दुरुपयोग कर ठगी कर रहा था।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य को पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह कर रहा है। इसके बाद श्री मौर्य ने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए और आरोपी को पकड़वाया। गिरफ्तारी के बाद श्री मौर्य ने स्वयं दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा को पूरी घटना की जानकारी दी।आरोपी दशरथ पाल की पहचान गांव घोड़ी बछेड़ा, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसके पास से दो मोबाइल नंबर 935182282 और 9910460655 बरामद हुए हैं।उपमुख्यमंत्री का सख्त संदेश
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,
“सरकार और संगठन की छवि खराब करने, जनता को भ्रमित करने तथा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे तत्वों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,
“सरकार और संगठन की छवि खराब करने, जनता को भ्रमित करने तथा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे तत्वों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
वर्तमान में लखनऊ के थाना गौतमपल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस कई अन्य ठगी के मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।यह घटना एक बार फिर BJP नेताओं के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े के गिरोह की गतिविधियों को उजागर करती है।
![]()
