नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-55 के नवनिर्मित भव्य गेट नंबर-5 का किया उद्घाटन

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर-55 में बुधवार को भव्य समारोह के बीच सेक्टर के नवनिर्मित गेट संख्या-5 का विधिवत उद्घाटन नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान तथा सेक्टर-55 आरडब्लूए के अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद सेक्टर-55 आरडब्लूए द्वारा श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सेक्टर के सैकड़ों निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माहौल भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ-साथ नोएडा के प्रमुख नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, फोनरवा महासचिव के.के. जैन, श्री राम मित्र मंडल अध्यक्ष डी.पी. गोयल, अग्रवाल मित्र मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवेंद्र गंगल, अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग, सुधीर चंद्र पोरवाल, एनईए महासचिव वी.के. सेठ, एन.के. अग्रवाल, निर्मल कांत गोयल, अनुज गुप्ता, सेक्टर-55 आरडब्लूए महासचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, नीरज शर्मा, पंकज शर्मा, राजरानी अग्रवाल, अजय शुक्ला तथा नोएडा के विभिन्न सेक्टर्स के आरडब्लूए अध्यक्षगण शामिल रहे।
आरडब्लूए पदाधिकारियों ने विधायक पंकज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग से ही सेक्टर का यह भव्य गेट बनकर तैयार हो सका। सभी निवासियों ने एक स्वर में इस विकास कार्य की सराहना की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *