नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सेक्टर-2 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स (जैसे Netflix, Amazon Prime, Zee5 आदि) का अवैध सब्सक्रिप्शन बहुत कम कीमत पर देकर ठगी कर रहा था। कुछ दिनों बाद सब्सक्रिप्शन बंद कर फिर से पैसे मांगते थे।थाना फेज-1 पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 20 मोबाइल, 5 कंप्यूटर, 1 लैपटॉप, IPTV बॉक्स और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह एक सोफिस्टिकेटेड साइबर फ्रॉड था। आरोपी WEBBIZ SERVICES LLC के नाम से विदेशी नागरिकों को 100 से 300 डॉलर में फर्जी सब्सक्रिप्शन बेचते थे। लाइसेंस के बिना OTT कंटेंट कैप्चर कर अपने सॉफ्टवेयर से लाइव स्ट्रीमिंग दिखाते थे। कुछ दिनों बाद सब्सक्रिप्शन बंद कर रिन्यूअल के नाम पर फिर पैसे वसूलते थे। अभी तक लाखों रुपये की ठगी का पता चला है, जांच में और भी खुलासे होंगे।
”गिरफ्तार आरोपियों के नाम तनिष्का (24), सेक्टर-82 नोएडा,अनिल बघेल (28), वृंदावन/सेक्टर-113 नोएडा, मनीष कुमार त्रिपाठी (32), बिहार/सेक्टर-20 नोएडा, गौरव (23), वृंदावन दिल्ली, राधा बल्लभ (30), वृंदावन/सेक्टर-113 नोएडा व
योगेश बघेल (20), वृंदावन/दिल्ली के रहने वाले हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कभी भी सस्ते OTT सब्सक्रिप्शन के लालच में अज्ञात लिंक या टेलीग्राम ग्रुप से कोई पैकेज न खरीदें। साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर करें।
![]()
