नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

कोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण को मॉल में भीड़ प्रबंधन पर किया आगाह

नोएडा, 4 अप्रैल।

कोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम को पत्र लिखकर मॉल में भीड़ मैनेजमेंट को संभालने के लिए विशेष निगरानी तंत्र बनाने की मांग की है। कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन ने इस संबंध में जरूरी कदम उठाने को भी कहा है ताकि सेक्टर 18 जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

पी एस जैन ने सीईओ को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि  गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है और इसके साथ ही शहर में आग लगने की घटनाऐ दिन प्रति दिन सामने आ रही है इस ही क्रम में दिनांक 01.04.2025 को सैक्टर 18 के कृष्णा अपरा प्लाजा में आग लग गयी थी। जिसके कारण कुछ कर्मचारीयो ने बिल्ड़िग के ऊपर से कूद कर जान बचाई। इस प्रकार की स्थिति अपने शहर के मॉल में न हो उसके लिए इन सभी स्थानो पर भीड़ प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। जिसके लिए संस्था के कुछ सुझाव है। जो निम्न प्रकार हैः-

1. मॉल का नक्शा जो प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया गया है उसके अनुरूप ही मॉल के सभी बाहर व अन्दर आने के रास्तो का प्रबंधन किया जाना चाहिए तथा प्राधिकरण से नक्शा पास कराते समय मॉल के अन्दर के रास्तो को नियमानुसार चौड़ा व सुविधाजन दिखाया जाता है। परन्तु मॉल के संचालन के समय उन रास्तो में क्योस्क बेचकर या किराये पर देकर रास्तो को अवरूध कर दिया जाता है। अतः किसी भी आपातकालीन स्थिति में जैसे आग लगने व भूकंप जैसी स्थिति में मॉल से बाहर निकलने में विकट हो जाऐगी तथा मॉलो में त्यौहार व किसी विशोष दिन पर तो बहुत भीड़ होती है तो उस समय इन रास्तो में चलने मे भी बहुत परेशानी होती है। सभी रास्तो को जैसा की मॉल का नक्शा पास कराते समय दर्शाया गया था उस ही प्रकार से संचालित किया जाना चाहिए। इन सभी रास्तो से क्योस्क हट वाये जाने चाहिए

2. कुछ मॉल प्रबंधन द्वारा मॉल की पार्किंग में क्योस्क आवंटित कर दिये गये है जो नही होनी चाहिए, जिससे वहॉ पर आवागमन अवरूध होता है। मॉल प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से पार्किंग में आवंटित क्योस्क को हटवाया जाना चाहिए जिससे मॉल में आने वाले लोगो को असुविधा न हो।

3. कुछ मॉल में मॉल के बाहर के ओपन ऐरिये में भी क्योस्क आवंटित किये गये है जो कि नही होने चाहिए क्योकि इन क्योस्क से मॉल के अन्दर आने व बाहर निकलते समय असुविधा होती है। तथा किसी भी आपातकालीन स्थीति में ये क्योस्क ओर भी घातक साबित हो सकते है। इस लिए मॉल के बाहर के ओपन ऐरिये से भी क्योस्क अविलम्ब हटाये जाने चाहिए।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त सुझावो का संज्ञान लेते हुऐ मॉल में व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कि जाऐ जिससे आपातकालीन समय में नागरिको को परेशानी नही होगी तथा भवष्यि में होने वाली किसी भी अनहोनी को बहुत हद तक रोक सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *