नोएडा के प्रसिद्ध हास्य कवि बाबा कानपुरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित
नोएडा में मदर डेयरी के फल-सब्जी आउटलेट्स पर संकट: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से तीसरे दिन भी सप्लाई चेन ठप
ब्रेकिंग न्यूज़: डीएनडी से नोएडा स्टेडियम तक का प्रमुख रूट प्रभावित: 17 और 18 जनवरी की रातों में सेक्टर-4 और 19 के बीच यू-टर्न बंद, लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
नोएडा: एम.पी.-3 मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सीईओ ने किया स्थल निरीक्षण, 10 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी
ग्रेटर नोएडा में हरियाली और सौंदर्य का नया रंग: कैलेंडुला फूलों से सजेंगे चौराहे, सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट

नोएडा के प्रसिद्ध हास्य कवि बाबा कानपुरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
देश के जाने-माने हास्य कवि एवं साहित्यकार बाबा कानपुरी (संतोष कुमार शर्मा) को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह नोएडा वासियों के साथ-साथ हिंदी साहित्य प्रेमियों के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

बाबा कानपुरी पिछले चार दशकों से अधिक समय से नोएडा में साहित्य सेवा में समर्पित हैं। सन् 1980 से यहां सक्रिय रहते हुए उन्होंने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे भारत में हास्य कविता के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी साहित्यिक गतिविधियों के कारण ही नोएडा, जो मुख्य रूप से एक औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था, लगभग 35 वर्ष पहले से ही साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नगरी के रूप में पूरे देश में लोकप्रिय हो चुका था।

बाबा कानपुरी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार हैं। हास्य कवि के रूप में विख्यात होने के साथ ही वे एक उत्कृष्ट गीतकार, ग़ज़लकार और छंदकार भी हैं। वे दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन ‘सनेही मंडल’ के संस्थापक अध्यक्ष, संस्कार भारती मेरठ प्रांत के साहित्य विधा प्रमुख तथा हिंदी साहित्य भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष के रूप में भी निरंतर साहित्य सेवा में लगे हुए हैं।

यह नियुक्ति उनकी उल्लेखनीय हिंदी साहित्य सेवाओं को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हिंदी सलाहकार समिति मंत्रालय में सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने, नीतियां सुझाने और राजभाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बाबा कानपुरी की इस समिति में सदस्यता से निश्चित रूप से हिंदी के संवर्धन एवं साहित्यिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।नोएडा के साहित्यिक जगत में यह उपलब्धि बड़े उत्साह के साथ स्वागत की जा रही है। बाबा कानपुरी की यह नियुक्ति युवा साहित्यकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *