नोएडा : भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बनाएं पार्किंग, नोवरा ने विधायक पंकज सिंह से की मांग

नोएडा, (नोएडा खबर )
नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) ने गुरुवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह से मिल कर भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे भंगेल, सलारपुर और बरोला की प्रमुख ग्रामीण मार्केटों में पार्किंग निर्माण की मांग रखी है।
संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि अगले माह शुरू होने वाले एलिवेटेड रोड से कई गांवों को लाभ होगा और शहर को जाम से राहत मिलेगी। हालांकि, पिछले चार वर्षों से इन मार्केटों में पार्किंग की कमी के कारण व्यापारियों को नुकसान हुआ है। अधिकतर खरीदारों ने इन बाजारों में आना कम कर दिया है।
तोमर ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण से पहले भी इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है, और एलिवेटेड रोड के नीचे उपलब्ध जगह का उपयोग पार्किंग, सड़क निर्माण, पेंटिंग और पेड़ लगाने जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है। इससे मार्केट की स्थिति सुधरेगी और अतिक्रमण की समस्या से भी निजात मिलेगी।
भंगेल निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित त्यागी ने भी पार्किंग की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि एलिवेटेड रोड के नीचे टूटी सड़कों को ठीक करने और पार्किंग सुविधा शुरू करने से मार्केट फिर से गुलजार हो सकती है। उन्होंने पिलखुआ का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पुल के नीचे पार्किंग बनने से व्यापारियों को काफी फायदा हुआ है।
विधायक पंकज सिंह ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से शीघ्र बात करेंगे और भंगेल में पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए आवश्यक निर्देश देंगे। इस दौरान नोवरा के महासचिव श्री पुनीत राणा भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *