नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-60 में स्थित मेसर्स एपीएमएल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड) पर ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) नियमों के उल्लंघन के लिए 1 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया है।
कंपनी पर मुख्य सड़क पर कचरा जलाने और फेंकने का आरोप लगा है।प्राधिकरण के अनुसार, 15 नवंबर 2025 को जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-54, एमपी-2 रोड और ए-8 के सामने सड़क पर पड़े कचरे में कंपनी के बैग्स मिले, जिनमें कूड़ा भरा हुआ था। इन बैग्स को ट्रेस करने पर कंपनी सेक्टर-60, बी-23 में स्थित पाई गई।
स्थल पर पहुंचकर टीम ने पाया कि कंपनी ग्रैप नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन कर रही है। कचरे को मुख्य सड़क पर ही जलाया जा रहा था और सड़क किनारे फेंका जा रहा था। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए प्राधिकरण ने कंपनी पर तत्काल 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही, सख्त चेतावनी दी गई कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और ग्रैप के सभी नियमों का पूर्ण पालन न करने पर आगे नियमानुसार कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर लगातार निरीक्षण हो रहा है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर सके। प्राधिकरण ने सभी औद्योगिक इकाइयों और नागरिकों से अपील की है कि कचरा प्रबंधन के नियमों का
पालन करें।
पालन करें। ![]()
