नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के लाखों निवासियों के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। मदर डेयरी के फल और सब्जी (सफल) आउटलेट्स में तीसरे दिन भी ताजा फल-सब्जियों की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है। ट्रक ड्राइवरों की चल रही हड़ताल के कारण मदर डेयरी की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे कई सेक्टरों में मदर डेयरी के बूथ खाली हाथ लौट रहे ग्राहकों से भरे पड़े हैं।
नोएडा से वरिष्ठ नागरिक अजीत सिंह ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने बताया, “मिलियंस की संख्या में नोएडा के निवासी मदर डेयरी के फल-सब्जी सप्लाई पर पूरी तरह निर्भर हैं। हड़ताल के कारण आउटलेट्स में कुछ भी नहीं पहुंच रहा है। लोग रोजाना बूथ जाकर खाली हाथ लौट रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि फल-सब्जी की पेरिशेबल प्रकृति के चलते बूथ संचालक बड़े स्टॉक नहीं रख सकते, जिससे उनकी मेहनत भी बेकार हो रही है।हालांकि, मदर डेयरी के दूध और दुग्ध उत्पादों की सप्लाई सामान्य रूप से जारी है। बूथों पर दूध, दही, पनीर आदि उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन फल और सब्जी सेक्शन पूरी तरह बंद-सा नजर आ रहा है।ट्रक ड्राइवरों की यह हड़ताल (जो संभवतः किसी विवाद या मांगों से जुड़ी है) न केवल मदर डेयरी बल्कि पूरे क्षेत्र की फल-सब्जी आपूर्ति को प्रभावित कर रही है। इससे पहले भी ऐसी हड़तालों (जैसे 2024 की हिट-एंड-रन कानून विरोधी हड़ताल) में दिल्ली-एनसीआर के थोक बाजारों में सब्जियों की कमी देखी गई थी, जिससे कीमतें बढ़ गई थीं।
अजीत सिंह ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा, “सरकार को जनहित में तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए। बूथ संचालकों के साथ हम सबकी सहानुभूति है, लेकिन आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।”मदर डेयरी के फल-सब्जी ब्रांड ‘सफल’ दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ा संगठित रिटेल नेटवर्क है, जो हजारों घरों की रोजाना जरूरत पूरी करता है। इस संकट से निपटने के लिए प्रशासन और मदर डेयरी प्रबंधन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की जा रही है।स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यदि हड़ताल लंबी खिंची तो फल-सब्जी की कीमतों में तेज उछाल और कमी की आशंका बढ़ सकती है।
![]()
