ग्रेटर नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेसलाल, जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा अत्री, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, महिला उन्नति संस्था से डॉ. राहुल, इंदू गोयल, और ब्यूटीफुल टुमारो संस्था से डॉ. मधु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक में 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए समयबद्ध टीकाकरण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके लिए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस अभियान की जानकारी पहुंचे।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठकों (पीटीएम) के जरिए अभियान के महत्व को अभिभावकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अभियान को जन-स्वास्थ्य की प्राथमिकता बताते हुए इसे मिशन मोड में संचालित करने की अपील की।यह पहल सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता और रोकथाम के लिए एक ठोस कदम है, जिससे जिले की बालिकाओं को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षा मिलेगी।