लखनऊ: यूपी में 91 किलोमीटर लम्बे नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी

लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली 91 किलोमीटर लंबी, छह लेन वाली ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 895 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। यह राशि मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण के लिए स्वीकृत की गई है।

यूपी सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेसवे इटावा (कुट्रल) से शुरू होकर हरदोई (सवाईजपुर) तक जाएगा और बीच में फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज जैसे प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगा।यह नया कॉरिडोर प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, यात्रा समय को कम करेगा और क्षेत्रीय आर्थिक विकास, व्यापार, लॉजिस्टिक्स व निवेश को नई गति देगा।
यह उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे नेटवर्क का एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आपस में सीधे जोड़कर पूरे राज्य की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *