नोएडा, 12 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह द्वारा आगामी डा0 भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत दलित प्रेरणा स्थल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया।
उनके द्वारा आयोजनकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए भीड नियंत्रण, वाहन पार्किंग व रूट मैप को लेकर विस्तृत रूप से वार्तालाप की गई और संबंधित को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये जिससे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। उनके द्वारा पुलिस अधिकारीगण को ब्रीफ करते हुए पर्याप्त संख्या में नागरिक पुलिस व यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला, एसीपी-2 नोएडा श्री विवेक रंजन राय, एसीपी यातायात नोएडा श्री पवन कुमार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उधर बसपा के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह और बसपा के वरिष्ठ नेता आर पी बर्मन से अधिकारियों ने चर्चा की।