नोएडा में स्पाइस मॉल के पास पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार
1 min read
नोएडा, 27 जुलाई।
थाना सेक्टर 24 पुलिस व बदमाशों के बीच स्पाइस मॉल के पीछे सर्विस रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अमित पुत्र सुन्दर राज निवासी मदनगिरी दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है तथा उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 स्कूटी, अवैध शस्त्र व कार का शीशे तोडकर चोरी किये गये 02 लैपटॉप बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त का 01 साथी संदीप मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कॉम्बिग की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा थाना क्षेत्र sec 24 व अन्य थाना क्षेत्रों से कार के शीशों को तोडकर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
1,169 total views, 2 views today