यमुना प्राधिकरण में अब सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर ही लिए जाएंगे एकल आवासीय भूखंड और भवन ट्रांसफर के आवेदन
1 min readयमुना सिटी, 10 अक्टूबर।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित एकल आवासीय भूखण्ड / भवन के अंतरण आवेदन को केवल ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। यह जानकारी यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा जारी एक आदेश में दी गई है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है
प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑफलाईन कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा अन्तरण हेतु आवंटी का सत्यापन ऑनलाईन पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से, KYA होने के बाद पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के आधार पर किया जाएगा। जो आवेदक ऑफलाईन प्रपत्र जमा करने हेतु प्राधिकरण कार्यालय आऐंगे, उनकी सुविधा हेतु सम्पत्ति विभाग द्वारा सी.आर. सेल पर समर्पित (dedicated) हैल्प डेस्क बनाया जाएगा जो ऑनलाईन आवेदन करने हेतु सहायता करेंगे। ऑनलाईन अंतरण का निस्तारण सिटीजन चार्टर में दी गयी व्यवस्था के अनुसार समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाएगा।
4,614 total views, 4 views today