नोएडा में सुमित मलिक ने जीता ऋषिपाल केसरी का खिताब, मिले एक लाख, मानसी भड़ाना ने जीती महिलाओं की कुश्ती
1 min readनोएडा, 16 अक्टूबर।
ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा उनके चाहने वालों ने रविवार सुबह ऋषिपाल चौक , सिटी सेंटर, सैक्टर-35, पर जाकर स्वर्गीय श्री ऋषिपाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रविवार को ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 28 में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्तियों का आनंद लिया तथा उनकी बारीकियों को समझा। आज के दंगल में रुपए 5,00,000/- से अधिक रुपए के इनाम पहलवानों को दिए गए। साथ ही साथ 150 से अधिक पहलवानों ने कुश्तियों में भाग लिया। महिला तथा बाल पहलवानों की भी कुश्तियां हुई। आज के इस दंगल में अतिथि के रूप में श्री आर के चतुर्वेदी जी पूर्व आईजी, श्री गणेश शंकर त्रिपाठी जी पूर्व आईएएस, श्री जोगिंदर अवाना जी विधायक, श्री श्री सही राम पहलवान जी विधायक, श्री जयप्रकाश पहलवान हिंद केसरी व अध्यक्ष दिल्ली कुश्ती संघ, ज्ञानेंद्र सिंह अवाना पूर्व डी सी पी, श्री विपिन मल्हन अध्यक्ष एन ई ए, श्री सतबीर गुर्जर पूर्व विधायक, उपस्थित रहकर दंगल को चार चांद लगाए।
खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां ने उपस्थित रहकर दंगल की शोभा बढ़ाई। आज की कुश्तियों रेफरशिप श्री नेत्रपाल जी, श्री नवल किशोर जी, सुश्री वंदना चौधरी जी, श्री विजय खत्री जी, श्री प्रदीप जी, श्री अनिल एसएसबी, श्री ललित कुमार व श्री रवि कुमार। आज की सबसे बड़ी कुश्ती 1,51,000/- के विजेता रहे पहलवान सुमित मलिक छत्रसाल स्टेडियम इन्होंने पहलवान प्रदीप भारतीय जल सेना को प्वाइंटों के आधार पर हराकर ऋषिपाल केसरी टाइटल-2022 पर कब्जा किया।
तीसरे स्थान पर पहलवान नीरज, रोहतक ने पहलवान मोनू कुराना छत्रसाल स्टेडियम को हराकर सफलता प्राप्त की। पुरुष पहलवानों की ऋषिपाल केसरी टाइटल के लिए तकरीबन 29 कुश्तियां हुई।
इसी प्रकार महिलाओं की कुश्ती में प्रथम स्थान पर पहलवान मानसी भड़ाना, जगरूप राठी ने पहलवान रीना एसएसबी को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थान पर पहलवान आकांक्षा एसएसबी ने पहलवान आकांक्षा जगरूप राठी को हराकर तीसरे स्थान पर रही।
महिलाओं की तकरीबन 20 कुश्तियां हुई।
बाल पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए तकरीबन 100 कुश्तियां हुई। आज के दंगल में गुरु खलीफा ओं को शॉल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
6,067 total views, 4 views today