उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का विधिक जागरूकता शिविर 31 जुलाई को नोएडा में, विमला बाथम करेंगी शुभारम्भ
1 min read
गौतमबुद्धनगर 30 जुलाई।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महिला परक योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 31 जुलाई 2021 को नोएडा सेक्टर 6 में एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के सभागार कक्ष में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा विमला बाथम द्वारा किया जाएगा, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के वालंटियर्स प्रतिभाग करेंगे।
1,295 total views, 4 views today