नोएडा में अवैध वसूली करते फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 11 दिसम्बर।
थाना फेस 1 नोएडा पुलिस ने अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओ से रंगदारी वसुली करते हुए फर्जी पत्रकार को मय परिचय पत्र के मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 1 पुलिस ने दिनांक 10.12.2022 को अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसुली करते हुए फर्जी पत्रकार आशय पोरवाल पुत्र जगदीश नारायण पोरवाल नि0 आर/सी987 वंदना एन्कलेव खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद को मय परिचय पत्र के सै0 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जो सेक्टर 9 बिजलीघर के पास सडक किनारें सब्जी व फलों के ठेला व फड लगाने वाले व्यक्तियों से अवैध रुप से अपने को आज का सच न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर प्रतिमाह रंगदारी वसूल रहा था, जिसको मय आज का सच के पत्रकार के परिचय पत्र के साथ सेक्टर 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध मे थाना फेस 01 पर मु0अ0सं0 611/22 धारा 384 भादवि पजीकृंत किया गया है।
3,282 total views, 2 views today