बिल्डर्स-बायर्स विवाद को सुलझाने नोएडा प्राधिकरण आगे आया, 9 अगस्त से 24 सितम्बर तक होंगी पहले दौर की बैठक
1 min readनोएडा, 5 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर्स-बायर्स के बीच चल विवादों को निपटाने के लिए बैठकों का रोस्टर जारी किया है। पहले चरण में 9 अगस्त से 24 सितम्बर तक 20 बिल्डर्स प्रोजेक्ट्स और उनसे जुड़ी एओए व जिम्मेदार संगठनों का रोस्टर बनाया गया है। सितम्बर के बाद अगला रोस्टर जारी होगा। सेक्टर 6 में हुई नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किए हैं। इन बैठकों में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अडिशनल सीईओ स्तर के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें सीईओ स्तर के आदेशों पर अमल के बारे में भी पड़ताल होगी। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आजकल बायर्स अपनी रजिस्ट्री और अन्य विवादों को लेकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
2,631 total views, 2 views today