नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तक विस्तार, बुलन्दशहर जिले के 55 नए गांव शामिल

1 min read

यमुना सिटी, 2 फरवरी।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्र का ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर तक विस्तार किया गया है। शासन ने इस सम्बंध में एक फरवरी को अधिसूचना जारी की है। इसमे 55 नए गांव बुलन्दशहर जिले के शामिल किए गए हैं । इनमे 13 सिकन्द्राबाद तहसील और 42 खुर्जा तहसील के गांव शामिल हैं।

यमुना सिटी द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत जनपद गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर के 171 राजस्व ग्राम अधिसूचित है। जनपद गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर में पडने वाला प्राधिकरण का यह भाग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी परियोजना ईस्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर जोकि दिल्ली कलकत्ता रेलवे लाईन के समान्तर निर्माणाधीन है तक विस्तारित किये जाने की अधिसूचना एक फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी है। शासन द्वारा बुलन्दशहर जनपद की सिकन्द्राबाद तहसील के कुल 13 ग्राम तथा खुर्जा तहसील के कुल 42 ग्रामों को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सम्मिलित किये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है। अधिसूचित किये गये ग्राम निम्नवत है।

तहसील जनपद सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर

दाउदपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग ) नूरपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

निठारी (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग) गांगरौल रेलवे लाईन का दक्षिण भाग )

कादरपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

भौरा (रेलवे लाइन का दक्षिण भाग)

सलोनी उर्फ रैनी (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग) मकरन्दपुर उर्फ फतेहपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

बादशाहपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

अरोडा (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

फतेहपुर जादों (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग )

धनौरा शेखपुर माम इब्राहिमपुर जुनैदपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग )खबरा (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग ) समसपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)इस्माईलपुर बुढैना (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग ) खुर्जा सुलतानपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग) सिकन्द्रपुर (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

सीकरी (रेलवे लाईन का दक्षिण भाग)

सलेमपुर मजरा दस्तुरा

दस्तुरा

खण्डुपूरा भगवानपुर

हसनपुर लडूकी बीधेपुर

खुर्जा

बीछट सुजापुर

मोहम्मदपुर मंजरा बीछट

पुर सनैता सफीपुर

भाईपुर

लालपुर गुमरेजपुर शाहजादपुर कनैनी

आजमाबाद

सारगंपुर

नगला रूगी

आसफपुर

सिरयाल

शाहपुर कला

गोठनी

भिण्डीर

फिरोजपुर

अहरौली

औरंगा

भादवा

रामगढी

जाफरनगर गुदाईपुर जाहिदपुर कला

गंगथला

मैना कलन्दर गढी क्वारसी

जाहिदपुर खुर्द

कमालपुर मजरा भदौरा इनायतपुर उर्फ मधुपुरा भद

एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र को ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर तक विस्तारीकरण किये जाने के फलस्वरूप यमुना एक्प्रसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का क्षेत्र भारतीय रेल के चोला रेलवे स्टेशन, वैर रेलवे स्टेशन, गांगरौल हॉल्ट, सिकन्द्रपुर रेलवे स्टेशन से भी जुड़ गया है। साथ ही भारत सरकार की महत्तवपूर्ण परियोजना दादरी – नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेन्ट रीजन (न्यू नोएडा) जोकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है, से भी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र वैर रेलवे स्टेशन के समीप जुड गया है।

• यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रस्तावित फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाईस पार्क, टॉय पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा मेट्रो परियोजना, दिल्ली – वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन इत्यादि परियोजनाऐं पूर्व से ही प्रस्तावित / विकसित की जा रही है। प्राधिकरण का क्षेत्र ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर तक विस्तारित किये जाने से इस क्षेत्र में पडने वाले ग्रामों के समग्र विकास के साथ-साथ ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर से सीधे कनेक्टिविटी होने से प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत लॉजिस्टिक/वेयरहाउसिंग की अपार सम्भावनाओं का रास्ता भी खुल गया है।

प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र की महायोजना को तैयार कराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसको शीघ्र ही अन्तिम रूप दे दिया जायेगा

 9,615 total views,  6 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.