नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट में शुरू की साइबर हेल्पलाइन और नारकोटिक्स हेल्पलाइन

1 min read

नोएडा, 15 फरवरी।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साइबर अपराध व मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से “साइबर हेल्पलाइन“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन“ कार्यालय सेक्टर 108 में स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बढ़ते साइबर अपराध एवं समाज में बढ़ रहे नशे की लत के मद्देनजर यह आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि इस संबंध में ऐसी शाखाओं को शुरू किया जाए जिनके द्वारा जनता से सीधा जुड़ा जा सके। इसी के दृष्टिगत 15 फरवरी 2023 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में साइबर अपराध व मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ का शुभारंभ किया गया है। दोनों हेल्पाइन शाखाओं के शुरू होने से जनता को बिना किसी परेशानी के अपनी शिकायत पुलिस तक पंहुचाने में सुविधा होगी तथा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

पुलिस कमिश्नर द्वारा “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ का शुभारंभ करते हुये कहा गया कि आम जनता सभी प्रकार के साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतों को टेलिफोन कॉल जो की वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे, इनके माध्यम से शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों का क्रमशः 1. फाइनेंन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत जिसमें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किये गये हो 2. नॉन फाइनेन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायते व 3. कम्पनी के मध्य ट्रांजक्शन सम्बन्धी अपराध की शिकायतों के रूप में वर्गीकरण किया गया है एवं समाज में युवा पीढी नशे की लत के कारण दिशाविहीन हो रहे है तथा आपराधिक गतिविधियों में प्रवेश कर रहे है। नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये पुलिस द्वारा लगातार कठोर कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी को पूर्णतः रोकने के लिये “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ की शुरूआत की गयी है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह रोडरेज की घटनाओं की रोकथाम व साइबर अपराध की रोकथाम पर गंभीर है तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों को साइबर अपराध सम्बन्धी घटनाओं पर रोकथाम करने के लिये रोडमेप तैयार कराया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराध से पीडित लोगो के साथ मृद व्यवहार करते हुये उनके साथ घटित साइबर अपराध का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि स्कूल/कालेज,कम्पनियों तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर उनको समय समय पर “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जाये।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह, डीसीपी ट्रेफिक/स्टॉफ आफिसर श्री अनिल कुमार यादव, डीसीपी नोएडा जोन श्री हरीश्चन्द्र, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 33,772 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.