विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 16 फरवरी।
थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधडी करने वाला 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 16 फरवरी 2023 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधडी करने वाला 1 वांछित अभियुक्त अनुज सचान पुत्र कृष्ण सचान निवासी ग्राम घाटमपुर, थाना घाटमपुर, जिला कानपुर नगर वर्तमान पता फ्लैट नं0-006, टॉवर ए-2, सोसाइटी इकोविलेज-2, सुपरटेक, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 523/22 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण, लोगों को विदेश भेजने व विजा लगवाने के नाम पर पैसे लेते थे तथा उनके पासपोर्ट भी जमा करा लेते थे, दो-तीन महीने तक एक ऑफिस चलाकर बाद में पैसे व पासपोर्ट लेकर चले जाते थे तथा नई जगह ऑफिस खोल लेते थे। पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता प्राजली सचान को जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त का विवरण
अनुज सचान पुत्र कृष्ण सचान निवासी ग्राम घाटमपुर, थाना घाटमपुर, जिला कानपुर नगर वर्तमान पता फ्लैट नं0-006, टॉवर ए-2, सोसाइटी इकोविलेज-2, सुपरटेक, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
4,413 total views, 2 views today