ग्रेटर नोएडा : थाना इकोटेक क्षेत्र में बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, लूटी बाइक बरामद
1 min readग्रेटर नोएडा, 17 फरवरी।
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार रात्रि लगभग 9 बजे कुलेशरा पुश्ता से चक्रपाणी मिश्रा अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी 2 बदमाशो द्वारा तमंचा लगाकर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली गई थी, उक्त सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा बदमाशो की तलाश हेतु चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान इकोटेक-3 पुलिस और मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे बदमाशो के बीच थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास हुई मुठभेड़ में 1.बदमाश चन्द्रशेखर उर्फ चन्दू पुत्र छोटेलाल निवासी मेहूनी, जिला जालौन को पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलायी गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में व बदमाश शुभम गौतम पुत्र राम स्वरूप गौतम निवासी वैदपुरा, थाना चरखी, जालौन को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे मय 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, लूटी हुई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रजि नं0 यूपी 16 सीएस 3466 बरामद की गई है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाशो के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
2,595 total views, 4 views today