प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को भेजी चिट्ठी, गिनाई शहर की बड़ी समस्याएं
1 min readनोएडा, 9 अगस्त।
प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर कई अहम मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है। फाउंडेशन के सदस्य एस के जैन ने बताया कि नोएडा शहर में विभिन्न सेक्टरों की स्थापना के बाद से कुछ सेक्टर्स तो सभी सुविधा संपन्न हो चुके हैं किंतु अधिकतर सेक्टर्स में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
नोएडा के काफी सारे सेक्टर्स में निवासियों को रोजमर्रा की सुविधाओं के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है जैसे कि
1-सेक्टर्स शॉपिंग सेंटर्स जहां से की लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की सामान को खरीद सकें वह उपलब्ध नहीं है। अतः आपसे निवेदन है की अपने स्तर से इस तरह का सर्वे कराकर सभी सेक्टर्स में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोकल शॉपिंग सेंटर की स्थापना कराई जाए।
2-सेक्टर के अंदर जन सुविधाओं का अभाव है और अक्सर यह देखा जाता है की सेक्टर में आने वाले लोग यहां तक कि सफाई कर्मी तक जन सुविधाओं टॉयलेट्स, पीने का पानी आदि के लिए इधर उधर भटकते हैं।
3-लोगों के सभी सेक्टर में कमर्शियल और अन्य तरह के प्लॉट्स खाली पड़े हैं और इन फ्लोट्स की समय-समय पर सफाई भी नहीं होती है अतः उपरोक्त सुविधाएं देते हुए इन प्लॉट्स का भी साफ सफाई का इंतजाम हो जाएगा।
4-सभी सेक्टर्स में एक पुलिस पिकेट का होना भी जरूरी है।
5-सभी सेक्टर्स में कोई एक एरिया कॉमन पार्किंग का होना चाहिए जहां पर की सेक्टर में आने वाले बाहरी लोगों की गाड़ी पार्क की जा सके।
6-सभी सेक्टर से कम से कम बैंक और एटीएम जैसी सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिए।
7-सभी सेक्टर्स में एक डिस्पेंसरी भी होनी चाहिए जहां पर भी लोग स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
8-सभी सेक्टर्स में खाली पड़े प्लॉटों की एवं कंप्लीशन के बाद से बंद पड़े घरों की सफाई बड़ी आवश्यक है क्योंकि वहां पर बड़े-बड़े घास और जंगल बन चुके हैं।
2,151 total views, 4 views today