शुभकामना सिटी के फ्लैट बायर्स ने किया प्रदर्शन
1 min readग्रेटर नोएडा वेस्ट, 9 अगस्त।
शुभकामना सिटी के फ़्लेट बॉयर्स ने प्रदर्शन कर मांग की रेरा बनवाए फ़्लेट, एनसीएलटी में नियुक्ति आईआरपी मांग रहा बारह सौ प्रति स्क्वायर फीट एक्स्ट्रा ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुभकामना सिटी प्रोजेक्ट के फ्लैट बॉयर्स ने नेफोमा सदस्यों की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर मांग की कि रेरा उनके फ्लैटों को बनाकर घर का सपना पूरा करें, बॉयर्स का आरोप है शुभकामना बिल्डर जानबूझकर प्रोजेक्ट को अपने ठेकेदारों के द्वारा एनसीएलटी में लेकर गया है, कोर्ट कचहरी के चक्कर मे 10 साल से फ़्लेट बॉयर्स परेशान है, दर्जनों फ़्लेट खारीददरो की मर्त्यु तक हो चुकी है लेकिन घर की कोई उम्मीद नही लग रही ।
शुभकामना सिटी फ्लैट ओनर्स के जरनल सेक्रेटरी रफी अहमद ने बताया कि 10 साल पहले हमने फ्लैट खरीदा था, प्रोजेक्ट में 10 टावर बनने थे जिसमें 1200 फ्लैट बिल्डर द्वारा बनाने थे एक टावर में 120 फ्लैट है बिल्डर द्वारा 2010 में 600 फ्लैट की बुकिंग की गई जिन को वादा किया गया था कि 2013 में पजेशन दे दिया जाएगा, लेकिन फ्लैट खरीदने के बाद बिल्डर ने 5 टावर का स्ट्रक्चर खड़ा कर कर पूरे 95% पैसे ले लिए और काम बंद कर दिया, बिल्डर हमेशा झूठे आश्वासन करता रहा ।
फ्लैट बॉयर्स आर० के० शर्मा ने बताया कि बिल्डर ने बॉयर्स को धोखा में रखकर एक दूसरे बिल्डर आरहम इस्कॉन कंपनी को 1100 मीटर जमीन बेच दिया बिल्डर के मन में शुरु से ही बेईमानी थी इसी बेमानी के चक्कर में एक पार्टनर दिवाकर शर्मा जेल में है और दूसरा पार्टनर पीयूष तिवारी फरार है ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि शुभकामना सिटी प्रोजेक्ट के फ्लैट बायर्स पहले रेरा में गए हुए थे रेरा ने बॉयर्स को फ़्लेट बनाने के लिए सहमति दे दी थी लेकिन एक ठेकेदार द्वारा एनसीएलटी में केस कर दिया जिसकी वजह से बॉयर्स को एनसीएलटी में वोटिंग करनी पड़ी अब शुभकामना सिटी के फ्लैट बायर्स यह डिमांड कर रहे हैं की मेरे फ्लैट रेरा द्वारा कंप्लीट कराए जाएं क्योंकि जो आईआरपी नियुक्त किया गया है वह ₹1200 प्रति स्क्वायर फीट प्रति फ्लैट खरीदार से एक्स्ट्रा डिमांड कर रहा है जोकि फ्लैट बॉयर्स देने के हक में नहीं हैं क्योंकि जब नई बुकिंग की थी तब भी 1800 रुपए प्रति स्क्वायर फीट का रेट था ।
प्रदर्शन में नेफोमा सदस्य अभय जैन, देवेन्द्र सिंह, शुभकामना फ़्लेट बॉयर्स अजय मलिक, जय कुमार सिंह, अनिल कुलश्रेष्ठ, वीएन झा आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
3,160 total views, 2 views today