नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 20 मार्च।

एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने सोमवार को अपना तीसरा वार्षिकोत्सव द मंथन स्कूल में मनाया,  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर और मिसेज़ इंडिया डॉक्टर कर्णिका तिवारी रही जिसमे समाज में अच्छा कार्य कर रहे लोगो को भी सम्मानित किया गया।

ईएमसीटी की टीम लगातार कई वर्षों से वंचित बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य कपड़ों और अन्य ज़रूरत का भी ध्यान रखती है, ईएमसीटी की टीम मुख्यतः महिलाओं के द्वारा संचालित है जो हर वर्ग के विकास के लिए कार्यरत है।

मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर ने ईएमसीटी संस्था के कार्य की बहुत सराहा और कहा कि यह लोग काफ़ी बड़ा समूह है और यह भी कहा कि यह महिला शक्ति का जीवंत उद्धरहण है और यदि इस तरह के कई समूह सामाजिक काम करते है तो ग्रेटर नोएडा पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएगा। आज की महिला बहुत सशक्त है जो घर परिवार , के साथ साथ समाज का भी बीड़ा उठा रही और समाज सुधार की तरफ़ तत्परता से कदम बढ़ा रही है जिसके लिए मैं रश्मि पांडेय को बधायी देना चाहूँगा जो की काफ़ी सालों से समाज सेवा कर रही है।

डॉ कर्णिका तिवारी ने कहाँ की वह ईएमसीटी के कार्य से बहुत प्रभावित है और बच्चो के प्रोग्राम को देखकर बहुत भावुक हुई और उन्होंने कहा कि वह बच्चो की हर संभव प्रयास करेंगी ताकि उनकी शिक्षा बाधित ना हो और बच्चे अपने सपने को साकार कर सके। आज हम सबको मिलकर देश के भविष्य निर्माण के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिये।

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पांडेय ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ग का विकास होना बहुत ज़रूरी है आज अमीर और गरीब के बीच में समानता नहीं है और इस समानता को शिक्षा के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। अगर समाज शिक्षित होगा तो वह अपना भविष्य सवार सकता है, आज लोग अपने बच्चो के लिए करियर काउंसलिंग करते है लेकिन समाज के गरीब वर्ग के बच्चो को कई नहीं पूछता की वह क्या बनना चाहते है इसकी ज़िम्मेदारी भी तो समाज के लोगो को ही उठानी पड़ेगी।

आज समाज में उत्कर्ष्ट कार्य कर रहे लोगो को भी दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं डॉ कर्णिका , ग्रेटर नोएडा विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव जी द्वारा सम्मानित किया गया जिनमे नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर, फोना अध्यक्ष राजीवा, वाईएसएस फाउंडेशन, बिसरख थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत, वरिष्ठ समाजसेवी मनीष कुमार ( नेफ़ोवा) सुमित गर्ग, विवेक श्रीवास्तव ( नवरत्न फाउंडेशन) पुष्कर शर्मा ( फाउंडर नव ऊर्जा ), प्रिंस शर्मा (चैलेंजर ग्रुप), मीनाक्षी त्यागी (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ), आलोक नागर ( करप्शन फ्री इंडिया) आदित्य अवस्थी (गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ) कावेरी भारद्वाज ( स्मार्ट सेंचुअरी) , डॉ राहुल वर्मा ( महिला उन्नति ) मनीष श्रीवास्तव, ओम वीर सिंह (फ्यूचर लाइन ट्रस्ट )अनूप कुमार सोनी, सोनू यादव (टीम सर्फाबाद ) , अनीता प्रजापति (साथी हाथ बढ़ाना), रजनी कटारिया ( हेल्पिंग हैंड्स) गीतांजलि कुशवाह ( अमरपुष फाउंडेशन), डॉ सुनीता जेटली ( दिल्ली विश्वविद्यालय), राजसूता गंगवार, आर एस उपल, समाजसेवी विक्रम सेठी , अरुण शर्मा, देवेंद्र कुमार, परिवर्तन दी चेंज , दीप्ति मैखुरी ( बेस्ट टीचर), अनमोल भट्टाचार्य , वरिष्ठ समाज सेवी आर एस उपल मंजुल यादव, गौ सेवक मोनू गुजर, प्रयास वेलफेयर सोसाइटी, नीरज अवस्थी , शशि सिंह, इंद्रजीत सिंह, लक्ष्मी सिंह , किशलय कृष्णवंशी , झिलिक , सुजीत ( मिस्टिक मोमेंट्स) आसिम ख़ान इत्यादि लोग रहे। आज कार्यक्रम में गजानन माली , पंकज कुमार डायरेक्टर कृषि भवन, विभव शंकर पांडेय रिटायर्ड डायरेक्टर इंटेलेंजेंस उपस्थित रहे

आज ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चो ने विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए कार्यक्रम का शुभ आरंभ गणेश वंदना और सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन को सफल बनाने के लिए मदर लैंड हॉस्पिटल एवं डॉक्टर बाबित तिवारी, धर्मेंद्र कौशिक का विशेष सहियोग रहा। साथ ही पूरी ईएमसीटी टीम अनामिका वाईस प्रेसिडेंट सारस्वत , सौम्या, महासचिव प्रियंका वर्मा, प्रियंका सिंह, सिम्मी , सरिता सिंह, सरिता वर्मा, रुचि , अंजलि , स्वप्निल, अशिमा, अशिमा, मीना, मास्टर संजीव, अमित गिरी इत्यादि लोग उपास्थित रहे।

 25,630 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.