गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, गैंगेस्टर का फ्लैट सील कर किया अधिग्रहित
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 24 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 23 मार्च 2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त सुदेश पुत्र विशम्भर द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति फ्लैट (कीमत करीब 55 लाख रुपए) को अधिगृहित किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में दिनांक 23.03.2023 को न्यायालय पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत पारित आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख द्वारा थाना बादलपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0-188/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुदेश पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम चांदनेर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हाल पता ए- ब्लाक 237 सैक्टर 47 नोएडा थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर का फ्लैट नं0-402 टावर -8 पंचशील हाईनेस सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को सील कर अधिग्रहित किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रूपये है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
2,841 total views, 4 views today