नोएडा खबर

खबर सच के साथ

जिला प्रभारी बृजेश सिंह के सामने एनईए अध्यक्ष विपिन मलहन ने कहा, सेक्टर 9 को रॉ मैटेरियल मार्किट घोषित कराएं

1 min read

नोएडा, 26 मार्च।

नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के सभागार में शनिवार को नौएडा में कुँवर बृजेश सिंह जी प्रभारी गौतमबुद्ध नगर एंव राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एंव सांसद गौतमबुद्ध नगर डा० महेश शर्मा जी, एमएलसी श्री चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी, जिला प्रभारी श्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष भाजपा नौएडा महानगर श्री मनोज गुप्ता जी, जिला अध्यक्ष श्री विजय भाटी, जिला महामंत्री उमेश त्यागी, श्री गणेश जाटव जी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने कुँवर बृजेश सिंह जी प्रभारी गौतमबुद्ध नगर एंव राज्य मंत्री लोक निमार्ण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि वर्ष 1976 में नौएडा की स्थापना की गई। तत्पश्चात प्राधिकरण द्वारा 50 -100 मीटर से छोटे औद्यौगिक भूखंड / सैड सैक्टर-9 में आवंटित किए गये थे लेकिन प्राधिकरण द्वारा नौएडा में कहीं भी रॉ मैटेरियल मार्केट की स्थापना नही की जिसके कारण यहाँ के उद्योगों को रोजमर्रा की जरूरतों में काम आने वाले कल-पुर्जो के लिए परेशान होना पड़ता था। जिसके फलस्वरूप 50-100 वर्ग मीटर छोटे उद्योगों में सर्विस इन्डस्ट्रीज के रूप में रॉ मैटेरियल मार्केट का स्वरूप बना लिया। आज सैक्टर-9 में मशीनों में लगने वाले कल पुर्जे एंव हार्डवेयर की मार्केट के रूप में विकसित हो गया ।

उन्होंने प्रभारी मंत्री को बताया कि वर्तमान में 50-100 वर्ग मीटर में उद्योग चलाना संभव नही है उद्यमियों द्वारा माँग के अनुसार इंडस्ट्रियल रॉ मार्केट के रूप में परिवर्तित कर दिया। एनईए अध्यक्ष ने मांग की है कि नौएडा में उद्योगों के विकास हेतु ऐसी पालिसी लाई जाए जिससे सैक्टर-9 नौएडा की इकाईयों से शुल्क लेकर, रॉ मैटेरियल मार्केट चलाने की अनुमति मिल सके ताकि उद्यमी अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सके। उद्यमी यह माँग विगत 25 वर्षो से करते आ रहे हैं ।

वर्तमान में नौएडा विकास प्राधिकरण द्वारा नये औद्यौगिक सैक्टर विकसित किये जा रहे है लेकिन प्राधिकरण द्वारा वहाँ पर अतिरिक्त ट्रार्सफार्मर की व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे पुराने ट्रांसफार्मरों पर विद्युत लोड अधिक होने के कारण आये दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। अतः नये विकसित औद्यौगिक सैक्टरों में सब-स्टेशन स्थापित किए जांए ताकि अन्य विद्युत सबस्टेशनों और ट्रांसफार्मर पर दबाव न पड़े। साथ ही हमारा यह भी अनुरोध है कि नये विकसित औद्यौगिक सैक्टरों में भूमिगत केबल बिछाई जाए ताकि आँधी-तूफान आने पर विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाये।

उपरोक्त समस्याओं को सुनने के पश्चात् प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि उद्यमियों की उद्योगों से संबधित समस्याओं पर विचार कर उचित निर्देश दिये जायेगें । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास का रास्ता उद्योगों से जाता है तथा प्रदेश की जी.डी.पी. को आगे ले जाने का रास्ता उद्यमी हैं । उद्योगों के विकास हेतु जो भी मूलभूत सुविधाओं की जरूरत होगी उसे हम बेहतर बनाने का काम करेंगें ।

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी0के0सेठ, वरिo उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा, श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष एस०एस० जैन, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, श्री सुधीर श्रीवास्तव, मौ० इरशाद, श्री आर0एम0 जिंदल, सचिव श्री कमल कुमार, श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री मंयक गुप्ता, श्री पवन जैन, श्री विरेन्द्र नरूला, सह सचिव श्री गुरिन्द्र बंसल के साथ-साथ श्री अजय अग्रवाल, श्री कुलवीर विर्क, श्रीमती झुमा विश्वास नाग सहित काफी संख्या में उद्यमी मौजूद थे।

 9,381 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.