नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: इंडोर स्टेडियम में मनाया नोएडा का 48वां स्थापना दिवस, अफसर और जनप्रतिनिधियों ने काटा केक

1 min read

नोएडा, 17 अप्रैल।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा 48वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें सुबह 09:00 बजे सैक्टर-6 स्थित नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में हवन एवं यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह, श्री प्रभाष कुमार, विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, श्री अविनाश त्रिपाठी, डॉ अविनाश त्रिपाठी, श्री कुमार संजय, श्री प्रसून द्विवेदी, श्रीमती वंदना त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक (सिविल), श्री श्रीपाल भाटी, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) श्री एस० पी० सिंह, नौएडा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

इसके बाद सैक्टर-21ए स्थित इन्डोर स्टेडियम में मुख्य आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ  सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ० महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद, उ०प्र० श्री सुरेन्द्र सिंह नागर, विधायक, नौएडा श्री पंकज सिंह, विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर, पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह, जिलाध्यक्ष, नौएडा महानगर (भाजपा) श्री मनोज गुप्ता, डी०डी०आर०डब्लू०ए०, आर0डब्लू0ए0 फोनरवा, नोफा, नोवरा, एन०ई०ए० विभिन्न आर0डब्लू0ए0 एवं ग्रामवासियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इसमे नौएडा की विकास यात्रा को दर्शाने वाली फोटो गैलरी प्रदर्शित की गई जिसमें नौएडा के प्रारम्भ वर्ष 1976 से लेकर अभी तक नौएडा के सभी प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया गया जिसमें सन् 1976 में नौएडा के प्रारम्भिक कार्यालय आजादी की लड़ाई में शहीद भगत सिंह जी द्वारा बम बनाने में प्रयुक्त शिला एवं नौएडा में निर्मित की गई 03 मैट्रो लाईने एवं सभी प्रमुख निर्माण स्थलों, अण्डरपास, फ्लाईओवर, स्वच्छता में नौएडा प्राधिकरण को प्राप्त प्राईस / अवार्ड को दर्शाते हुए प्रदर्शनी को लगाया गया, जिसको कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।

2. प्राधिकरण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 48 किलोग्राम का केक काटा गया व आयोजन में सम्मिलित सभी को केक वितरित किया गया।

3. प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर नौएडा प्राधिकरण की 15 नग परियोजनाओं की लागत रू0 154.77 करोड़ का लोकार्पण एवं 31 नग परियोजनाओं की लागत रू0 178.60 करोड का शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्यतः नौएडा से ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे का रिसफेसिंग का कार्य, सैक्टर-63 में 132/33 के०वी० जी०आई०एस० विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण, नौएडा में वॉटर मीटर लगाने का कार्य,

नौएडा में विभिन्न स्थानों पर पब्लिक बाईक शेयरिंग सिस्टम के अंतर्गत संचालन एवं ग्रामों एवं सैक्टरों में सी०सी० रोड, नाली, विद्युतीकरण आदि कार्य सम्मिलित है।

4. विभिन्न संस्थाओं जैसे:- Creativo Art, VS Energy, C&D Plant, Ever Enviro, Alfa Therm, AG Enviro). Goonj.com, Phool, Enviro-Care Ventures, Devesh Traders, ISTMS, Uflex Ltd., Kent RO, Addverb, Noida Apparel Promotor Cluster, HCL Foundation Model Market, Urban Village द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगायी गई।

5. कूड़े से निकलने वाले सामग्रियों का प्रयोग कर वेस्ट टू आर्ट कलाकृतियों का निर्माण किया गया, जैसे :- चश्मा 180 किलो, जहाज 250 किलो, ट्रांसपोर्ट सेल्फी 150 किलो, रेलिंग 150 किलो, ढोलकिया 190 किलो, चरखा 300 किलो, गिटार 280 किलो, तबला 105 किलो, वीणा 115 किलो, इंडस्ट्रियल मैन 700 किलो इत्यादि की प्रदर्शनी लगायी गई।

6. विभिन्न स्कूलों जैसे:- विश्व भारती पब्लिक स्कूल, न्यू नौएडा स्कूल, नीलगिरी हिल्स पब्लिक स्कूल नौएडा एजुकेशनल एकेडमी द अर्थ पैराडाईज स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, कार्ल हूबर, रेयान इन्टरनैशनल स्कूल, इंडस वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजन में Re-cycling and Up-eyeling of E-Waste से बनाये गये कलाकृतियों का निरीक्षण किया गया।

सभी प्रतिभागी स्कूलों को अच्छी कलाकृतियों के दृष्टिगत् प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। इनमे विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नौएडा एजुकेशनल एकेडमी व नीलगिरी हिल्स पब्लिक स्कूल

-7. दिनांक 15.04.2023 से 17.04.2023 तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निम्न खेलों में प्रथम एवं द्वितीय आने वाली टीम / प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।

 

क्रिकेट

Noida Police Winner

Noida Media Club – Runner Ups

शूटिंग

Sub Youth (10-14) Age ( 10M Air Pistol Men) में 187 अंक प्राप्त करते हुए रजत पवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । • Youth (14-18) Age (10M Air Pistol Women) में 188 अंक प्राप्त करते हुए शिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । Juniors (19-21) Age (10M Air Pistol Rifle Women) में 191 अंक प्राप्त करते हुए अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

• Running (100 mtr Race – Girls) में चेतना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक

Shot Put (Men) में सुभाष चौधरी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। • Shot Put (Women) में तनीषा यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया

• Tug of War (Men) में निशांत कुमार सिंह, कृष्णन, दृष्टान्त सिंह, रोहित कुमार एवं विकास द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। ●Tug of War (Women) में सीमा यादव, तनीषा यादव, चेतना यादव एवं सलोनी दिक्षित द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सांय 04:00 बजे से 05:00 बजे तक नौएडा के औद्योगिक प्रगति पर बौद्धिक परिचर्चा की गई, जिसमें एल बी सिंह, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, गौतमबुद्ध नगर, एनईए अध्यक्ष विपिन मलहन, एमएसएमई नोएडा के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहटा, ललित ठुकराल , अध्यक्ष, एन ए ई सी, आदित्य अग्रवाल, वरुण गुप्ता व संजय सिंघानिया आदि मौजूद थे। देर रात्रि में लोक गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रम गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसकी लोगों द्वारा काफी सराहना की गई।

 6,993 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.