नोएडा स्थापना दिवस पर लगी प्रदर्शनी में चैलेंजर्स ग्रुप की स्टॉल में पहुंचे विधायक और नोएडा की सीईओ
1 min readनौएडा, 18 अप्रैल।
नौएडा के 48वें स्थापना दिवस पर सेक्टर 21/ए स्थित नौएडा स्टेडियम में चैलेंजर्स ग्रुप का प्लास्टिक लाओ, शिक्षा पाओ अभियान बना आकर्षण का केंद्र। नौएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित “कचरा महोत्सव” में जो भी चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क पाठशाला के छात्रों ने लगाई गई स्टाल से गुजर रहा था एक बार जरूर रुककर देख रहा था कि आखिर क्या खास है इस प्लास्टिक लाओ, शिक्षा पाओ अभियान में जो शहर के नेताओं और अधिकारियों समेत अन्य लोगों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बना रहा। संस्था के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी पर कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की जिसमें पंकज सिंह (विधायक, नौएडा), तेजपाल नागर (विधायक, दादरी), आईएएस रितु माहेश्वरी (मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा प्राधिकरण), इंदु प्रकाश सिंह (ओएसडी), अविनाश त्रिपाठी (ओएसडी), गोपाल कृष्ण अग्रवाल (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा), योगेश शर्मा (अध्यक्ष, फोनरवा) व उपस्थित आदि व्यक्तियों ने बच्चों द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे से बनाई गई चीजों की सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने कई कचरे से बनी चीज़ें आये मेहमानों को गिफ्ट भी करी। इस मौके पर गीतिका, नीतू सिंह, नीलिमा, स्नेहा, शिव शर्मा, सौरभ, नीरज, चांदनी आदि मौजूद रहे।
5,873 total views, 2 views today