गौतमबुद्धनगर: जानिए कैसी रही जिले में मतदान की रफ्तार
1 min readगौतम बुद्ध नगर, 11 मई।
गौतम बुध नगर जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। शाम 6 बजे तक कुल 57.42 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। सबसे कम मतदान दादरी नगर पालिका में हुआ है जहां पर शाम 6 बजे तक सिर्फ 51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है जबकि नगर पंचायत बिलासपुर, दनकौर, जेवर और जहाँगीरपुर में 60 प्रतिशत से लेकर 74 प्रतिशत तक मतदान रहा है।
सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुए मतदान पर एक नजर
शाम 5:00 बजे तक
नगर पालिका परिषद
दादरी-50.52
नगर पंचायत दनकौर-62.28
नगर पंचायत बिलासपुर–64.59
नगर पंचायत जेवर-62.2
नगर पंचायत जहांगीरपुर-64.80
कुल मत प्रतिशत- 60.87
——–
शाम 3:00 बजे तक
नगर पालिका परिषद
दादरी-43.82
नगर पंचायत दनकौर-50
नगर पंचायत बिलासपुर-57.22
नगर पंचायत जेवर-64.25
नगर पंचायत जहांगीरपुर-51.20
कुल मत प्रतिशत- 53.29
——-
दोपहर 1:00 बजे तक
नगर पालिका परिषद
दादरी–34.13
नगर पंचायत दनकौर–40
नगर पंचायत बिलासपुर–46.20
नगर पंचायत जेवर–46.7
नगर पंचायत जहांगीरपुर-45.2
कुल मत प्रतिशत- 42.44
———
सुबह 11 बजे
नगर पालिका परिषद
दादरी—23.48
नगर पंचायत दनकौर—- 24.5
नगर पंचायत बिलासपुर–31.51
नगर पंचायत जेवर——-32.5
नगर पंचायत जहांगीरपुर-29.02
कुल मत प्रतिशत- 28.23
——–
सुबह 9:00 बजे
नगर पालिका परिषद
दादरी– 10.3
नगर पंचायत दनकौर–11.7
नगर पंचायत बिलासपुर-14.2
नगर पंचायत जेवर-9.2
नगर पंचायत जहांगीरपुर-10.7
कुल मत प्रतिशत-11.22
4,552 total views, 2 views today