निगरानी : नोएडा जोन में 135 संदिग्ध लोगों का तैयार होगा डोजियर, 22 टीम जुटी
1 min readनोएडा, 18 मई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा जोन श्री हरीश चन्दर के नेतृत्व एवम एडीसीपी नोएडा जोन श्री शक्ति अवस्थी की निगरानी में नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित एसीपी के मार्ग दर्शन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले अराजक तत्वों, लूट, चोरी, चैन स्नैचिंग के मामलों में जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के संबंध में बुधवार शाम 17.05.2023 को 22 टीम बनाकर एक सर्च अभियान चलाया गया, जिसके अंर्तगत कार्यवाही करते हुए 135 संदिग्धों को राउंडअप किया गया है। सभी से उनके व्यवसाय एवम उनके परिवार के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए डोजियर तैयार किया जा रहा है।
5,510 total views, 2 views today