सेक्टर 50 में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह
1 min read
नोएडा, 15 अगस्त।
आर डब्लू ए सेक्टर 50 द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामुदायिक केंद्र सेक्टर 50 में मुख्य अतिथि राकेश अस्थाना (रि० डीजीपी), तनवीर जफर अली (रि० आईएएस), निर्मल सिन्हा (रि० CMD of SCOPE ) और अध्यक्ष विमल शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी के साथ सेक्टरवासियों और छोटे छोटे बच्चों द्वारा झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ पुलिसकर्मियों और बच्चों को सम्मानित किया गया। कक्षा 10वी और 12वी में यूपी बोर्ड में 80% और सीबीएसई बोर्ड में 90% से ऊपर अंक लाने वाले होनहार छात्रों को सेर्टिफिकेट और ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया। गौतमबुद्ध नगर के ADCP रणविजय सिंह, ACP-3 श्यामजीत सिंह, SHO थाना सेक्टर 49 विनोद कुमार सिंह, SI पुलिस चौकी सेंक्टर 51 सनत कुमार, हैड कांस्टेबल (सर्विलांस) सोनू राठी, कांस्टेबल आकाश कुमार को बेहतर सुरक्षा व्यवश्था के लिए शॉल भेंट करके ट्राफी और सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदान किये गए।
3,620 total views, 2 views today