नोएडा : सेक्टर 112 में चला सफ़ाई गिरी अभियान
1 min readनोएडा, 3 जून।
सैक्टर 112 RWA (किसान कोटा) व फोनरवा टीम के नेतृत्व में नौएडा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को सैक्टर में सफाईगिरी अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों ने सैक्टर 112 में स्वच्छता एवमं विकास कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया।
RWA महासचिव श्री देवदत्त शर्मा जी ने सैक्टर की विभिन्न समस्याओं जैसे ग्रीन बैल्ट, सड़कों,बारातघर की एन्ट्री सामने वाले रोड़ से व मार्केट आदि की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने के लिए एक पत्र प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी जी को दिया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आर के शर्मा जल विभाग से पराशर जी, अनिल वर्मा जी, सिवल विभाग से निखिल मित्तल जी, विधुत विभाग से राजीव त्यागी जी अवम फोनरवा महासचिव श्री के के जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा जी, भूषण शर्मा तथा सेक्टर 112 RWA से उपाध्यक्ष रवि यादव, लक्ष्मण पांडेय, हरिओम यादव, सहसचिव गिरीश राघव, कोषाध्यक्ष राजेश अरोरा,राठौर जी, लोमदत्त शर्मा जी, राठी जी व अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे।
8,178 total views, 2 views today