ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में हुई तोड़फोड़ की घटना में वांछित को जुनेदपुर से लाइसेंसी गन के साथ किया गिरफ्तार
1 min readगौतमबुद्धनगर, 7 जून।
थाना ईकोटेक -1 पुलिस ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी होस्टल परिसर में तोडफोड/मारपीट के अभियोग में जुनेदपुर के एक व्यक्ति लाईसेन्सी शस्त्र के साथ बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 4 जून 2023 को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मे बसंत (जीबीयू सिक्योरिटी इन्चार्ज) व उसके 25- 30 सिक्योरिटी गार्डों द्वारा मुन्शी प्रेमचन्द हास्टल में घुसकर वादी व जीआईएमएस के छात्रो के साथ मारपीट गाली गलौच करना, जिससे हॉस्टल में अफरा तफरी मच जाना व वादी की गाडी व अन्य छात्रो की मोटर साइकिलों के साथ तोड फोड करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 46/2023 धारा 147/148/452/323/336/504/506/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। इस घटना की जांच के बाद प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त वीर सिंह पुत्र जगदीश निवासी जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा दिनांक 06.06.2023 उसके घर ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर से मय घटना में प्रयुक्त लाईसेन्सी शस्त्र एसबीबीएल गन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
3,032 total views, 2 views today