ग्रेटर नोएडा के ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में महिला व साइबर सुरक्षा की गोष्ठी
1 min readग्रेटर नोएडा, 16 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित इशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर में महिलाओं में आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन इशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डा0. श्री डी. के. गर्ग, प्रिंसिपल डा0 श्री जसविंदर कौर ,डा0 श्रीमती साक्षी बक्शी ,डा0 एम. के. वर्मा के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में थाना नॉलेज पार्क पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव के द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही है। कभी-कभी महिलाओं को कार्यस्थल या रास्ते में छींटाकशी या अन्य कठिनाई का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में महिलाओं को चुप नही रहना चाहिए बल्कि आगे आकर ऐसे व्यक्तियों की शिकायत तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर देनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा सके। जनपद के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है जहां पर हर समय महिला पुलिसकर्मी द्वारा गोपनीयता बनाए रखते समस्याओं को सुना जाता है। यदि आपको को कोई भी व्यक्ति रास्ते में, कार्यस्थल पर, फोन पर या अन्य किसी माध्यम से परेशान करने की कोशिश करता है तो इसके संबंध में तुरंत महिला हेल्प डेस्क पर सूचना दीजिए। उनके द्वारा महिला सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुये बताया गया की लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सतर्क रहना चाहिए। अनजान फोन कॉल व वीडियो कॉल नहीं उठाने चाहिए व लालच में आकर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा नही करनी चाहिए क्योंकि वीडियो लाइक करने के बहाने पैसे देने का लालच देकर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है।
एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा इकाई गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अभी तक करीब 48 सेमिनार, जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं आदि आयोजित कर छात्राओं, कामकाजी महिलाओं, घरेलू महिलाओं सहित करीब 8000 से अधिक को जागरूक किया गया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
2,258 total views, 2 views today