नोएडा में महिला की स्कूटी से मोबाइल छीनने वाले लूटेरे निकले शातिर, दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
1 min readनोएडा, 29 जून।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने सिटी सेंटर के निकट एक महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का मात्र 30 मिनट में अनावरण करते हुए लूट के मोबाइल के साथ 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये हैं। दोनो लूटेरे छीने गए मोबाइल ऐसी दुकानों पर बेचते थे जो मोबाइल की रिपेयर करते हैं।
पुलिस के अनुसार 28.06.2023 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर दौराने चैकिंग सेक्टर -54 टी प्वाइंट से काली मो0सा0 स्पेलण्डर सवार 02 व्यक्तियो 1.सूरज पुत्र लालबहादुर 2.कुलदीप पुत्र अरविन्द उर्फ सरविन्द्र कश्यप को सेक्टर 54 टी प्वाइंट से ईएसआई जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे महिला के पुत्र से लूटा गया एक मोबाइल फोन वन प्लस रंग आसमानी बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पेलण्डर रंग काला रजि0 नं0 डीएल 7एस बीक्यू 2737 बरामद हुई ।
घटना का विवरण-
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 28.06.2023 को थाना सेक्टर 24 नोएडा क्षेत्र के समय करीब शाम 16.00 बजे लॉजिक्स मॉल से सेक्टर 22 स्कूटी से अपने घर जा रही महिला व उसके पुत्र से सिटी सेन्टर के पास मो0सा0 सवार 02 मोबाइल लुटेरो द्वारा स्कूटी पर पीछे बैठे महिला के पुत्र से वन प्लस मोबाइल फोन लूटने की घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर -24 मु0अ0सं0 281/2023 धारा 392 भा0दं0वि0 बनाम स्पेलण्डर मो0सा0 रंग काला पर सवार 02 अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था ।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त सूरज व कुलदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम दोनो मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो से राह चलते व्यक्तियो व स्कूटी पर सवार व्यक्तियो से मोबाइल छिनते है । जिन्हे हम मजबूरी बताकर राह चलते व्यक्तियो को/मोबाइल रिपेयर करने वाली छोटी दुकानो पर सस्ते दाम पर बेच देते है । मोबाइल बेचकर जो पैसे मिलते है उससे हम पार्टी /नशा/जुआ मे खर्च कर देते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.सूरज पुत्र लालबहादुर निवासी ग्राम जॉलजीवी थाना धरचुला जिला पिथौरागढ उत्तराखण्ड हाल पता नवीन मैडिकल के पास ग्राम चौडा सेक्टर -22 थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.कुलदीप पुत्र शिवेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम सरसई नावर थाना ऊसराहार जिला इटावा हाल पता ओमप्रकाश का मकान ग्राम चौडा सेक्टर -22 थाना सेक्टर -24 नोएडा
अभियुक्त सूरज का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 330/2018 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर-24 नोएडा
2. मु0अ0सं0 649/2018 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर -20 नोएडा
3. मु0अ0सं0 49/2019 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
4. मु0अ0सं0 400/2020 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
5. मु0अ0सं0 399/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर -24 नोएडा
6. मु0अ0सं0 397/2020 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
7. मु0अ0सं0 393/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
8. मु0अ0सं0 281/2023 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
9. मु0अ0सं0 218/2023 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर -20 नोएडा
10. मु0अ0सं0 273/2023 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर -20 नोएडा
अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 841/2017 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
2. मु0अ0सं0 127/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-24 नोएडा
3. मु0अ0सं0 351/2020 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा
4. मु0अ0सं0 393/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
5. मु0अ0सं0 398/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर -24 नोएडा
6. मु0अ0सं0 397/2020 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
7. मु0अ0सं0 400/2020 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
8. मु0अ0सं0 19/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर -24 नोएडा
9. मु0अ0सं0 281/2023 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
10. मु0अ0सं0 218/2023 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर -20 नोएडा
11. मु0अ0सं0 273/2023 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर -20 नोएडा
बरामदगी का विवरण
1. मोबाइल वन प्लस रंग आसमानी
2. घटना मे प्रयुक्त एक मो0सा0 स्पेलण्डर रंग काला रजि0 नं0 डीएल 7एस बीक्यू 2737
8,375 total views, 2 views today