पूर्व आईएएस के घर ए सी उठाते हुए मैकेनिक गिरा, अस्पताल में मौत
1 min readपूर्व आईएएस अफसर राजीव रौतेला के घर की घटना, ए सी गिरने से मेकेनिक की मौत
ग्रेटर नोएडा, 30 जून। थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीनवुड सोसायटी में रिटायर आईएएस अधिकारी श्री राजीव रौतेला रहते हैं उनके यहां बिजली/एसी चेक करने के लिये भूपाल सिंह पुत्र दामोदर सिंह निवासी पाली आनंद गढ़ी थाना नरसीना बुलंदशहर 2 मोबिन पुत्र शौकीन निवासी पीपल वाली मस्जिद मेवतियांन थाना दादरी गौतमबुदनगर 3. नितेश पुत्र वीरपाल निवासी हलपुरा थाना शिकारपुर बुलंदशहर काम करने गये थे, इनमे से भूपाल ए सी को उठाते समय गिर गया जिसको तत्काल प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। आवश्यक कार्यवाही के लिये शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
2,738 total views, 4 views today