गौतमबुद्ध नगर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक पखवाड़े में किये 92540 ई चालान
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 1 अगस्त।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर 31 जुलाई 2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के ऑडिटोरियम में पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर श्रीमती सुनीति के नेतृत्व में स्पेशल यूनिट “मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम पिटीशन’’ के सम्बन्ध में थाना स्तर पर टीम गठन किया गया। इसके लिए कमिश्नरेट में प्रत्येक थाने से 02-02 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 01-01 कम्पयूटर ऑपरेटर तथा यातायात पुलिस से समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षीगण को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम श्री सौरभ श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय श्री अमित प्रताप सिंह एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर बीमा कम्पनी के अधिकारियों द्वारा एक्सीडेंट क्लेम के सम्बन्ध में आवश्यक तकनीकी जानकारी दी गयी।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 17.07.2023 से 31.07.2023 तक सडक सुरक्षा पखवाडा मनाया गया। सडक सुरक्षा पखवाडे के दौरान आमजन, वाहन चालकों, छात्र-छात्राओं आदि को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर कुल 19,315 छात्र-छात्राएं एवं कुल 60,045 ऑटो/ई-रिक्शा/बस/टैक्सी चालकों व आमजन को जागरूक किया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान कुल 92540 ई-चालान किये गये। सडक सुरक्षा पखवाडा के समापन पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी/एनजीओ सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी तथा उकृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
3,906 total views, 2 views today