जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने मलकपुर स्टेडियम में किया ध्वजारोहण
1 min read-उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा कार्यक्रम।
-हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ी के द्वारा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकाली गई तिरंगा यात्रा।
-तिरंगा यात्रा को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
गौतमबुद्ध नगर, 15 अगस्त।
*उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 13 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंच कर झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में सावित्री फुले बाई स्कूल के छात्र छात्राओं, मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों एवं अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में विजेता जूनियर/ सीनियर बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया एवं मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पौधारोपण भी किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से स्कूली छात्र छात्राओं की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, उसमें सावित्री फुले बाई इंटर कॉलेज एवं मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह तिरंगा यात्रा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर सावित्री फुले बाई स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों एवं अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
23,026 total views, 5 views today